Himachal की जयराम सरकार ने लांच किया इम्यूनिटी बढ़ाने वाला हल्दी दूध, जानिये फायदे | वनइंडिया हिंदी

2020-08-13 156

Chief Minister Jairam Thakur on Wednesday inaugurated Milkfed's 'Ice Turmeric Milk' to increase nutrition and immunity. He also distributed incentives and interacted with milk producers of Mandi, Shimla and Kullu districts under the National Dairy Development Program through video conference. The Chief Minister said that ice turmeric milk has been developed by the Department of Biotechnology of Punjab University, Patiala, which has been patented.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को पोषणयुक्त और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मिल्कफेड के ‘हिम हल्दी दूध’ का लोकार्पण किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम के तहत मंडी, शिमला और कुल्लू जिले के दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि भी वितरित की और उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम हल्दी दूध पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विकसित किया गया है, जिसका पेटेंट करवाया गया है।

#HimachalPradesh #JairamThakur #Milkfed